शहर व देहात द्वारा स्व डूडी की श्रद्धांजलि सभा देहात कार्यालय में

 

शहर व देहात द्वारा स्व डूडी की श्रद्धांजलि सभा देहात कार्यालय में
शहर व देहात द्वारा स्व डूडी की श्रद्धांजलि सभा देहात कार्यालय में

बीकानेर,10 सितम्बर 2025 स्मृति शेष रामेश्वर  डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष,पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख अपनी सांसारिक यात्रा दिनांक: 03/10/2025 वार: शुक्रवार को पूर्ण करके प्रकृति में विलीन हो गए हैं। उनकी स्मृति एवं आत्मिक शांति के लिए शहर व देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शनिवार प्रातः 11:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी(देहात),सूरज टॉकीज रोड, रानी बाजार,बीकानेर में रखा गया है। 

जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस श्रधांजलि सभा में जिला,ब्लॉक, मण्डल कांग्रेस कमेटियों के समस्त पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, जिपस,पंसस,

बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों,विभागों, प्रकोष्ठों के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारीगण,

सद्भावी कांग्रेसजनों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आमन्त्रित किया गया है।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.