अंकित संगीत कला संस्थान के सचिव रवि भल्ला ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 बीकानेर में आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम "है प्रीत जहां की रीत सदा" के लिए संगीत प्रेमियों के बीच नई उत्सुकता और चर्चा का माहौल बन गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महावीर जी रांका [पूर्व चेयरमैन, यूआईटी, बीकानेर] विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मीणा आसोपा, ज्योतिषाचार्य डॉ. देवदत्त दुबे एवं पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत प्रकाश श्रीमाली करेंगे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन रवि भल्ला एवं डॉ. के. आर. मीणा संयुक्त रूप से करेंगे
अंकित संगीत कला संस्थान बीकानेर द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2025, शनिवार को टाउन हॉल, बीकानेर में सायं 5:30 से 9:30 बजे तक युगल गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| बॉलीवुड अभिनेता श्री मनोज कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप *"है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूँ"
*का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |
*मुख्य आकर्षण: खुशी सिंह की प्रस्तुति*
दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका खुशी सिंह इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होंगी। अपनी मधुर आवाज और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए जानी जाने वाली खुशी सिंह श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
स्थानीय कलाकारों की जुगलबंदी
कार्यक्रम में स्थानीय गायकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। डॉ. के आर मीणा, कैलाश खत्री ,अपनी सादगी भरी गायकी के लिए मशहूर ओलिवर नानक, रामकिशोर यादव, संजीव ऐरन, डॉ.राकेश सारस्वत, राजेंद्र बोथरा, संजय मिश्रा, अशोक तंवर, राजेश सांखला,निर्मल श्रीमाली, प्रियल श्रीमाली, गोपिका सोनी, राधेश्याम ओझा, वनिता चौधरी सहित संस्था के अध्यक्ष नंद किशोर भूंड एवं सचिव रवि भल्ला खुशी सिंह के साथ युगल गीत प्रस्तुत करेंगे।
एकल प्रस्तुतियाँ
विशाल आचार्य एवं कुमकुम सुथार जैसे कलाकार अपनी एकल प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रोचक बनाएंगे।
प्रस्तुत किए जाने वाले कुछ गीत
कार्यक्रम में "है प्रीत जहां की रीत सदा" ,"किसी राह में किसी मोड़ पर", "कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया", "तुम जो मिल गए हो", "हंसता हुआ नूरानी चेहरा"," यूं ही तुम मुझसे बात करती हो", "हम बंजारों की बात मत पूछो", "जी मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो", "मुझे छू रही है तेरी नरम सांसे", "बैया ना धरो ओ बलमा"
जैसे अनेक सदाबहार गीत दिल्ली से आई हुई गायिका के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे, जो श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे। श्री नंदकिशोर जी भूंड अपने मस्ती भरे गाने" छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई" गाने के साथ मस्ती भी बिखेरेगै |
बीकानेरवासियों एवं संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार शाम होगी, एक सुनहरा मौका होगा कि वे एक ही मंच पर इतने सारे प्रतिभाशाली कलाकारों को देख और सुन सकेंगे। यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा, जहां वे हिंदी फिल्मों के मशहूर युगल गीतों का आनंद ले सकेंगे।
श्री अंकित संगीत कला संस्थान के इस आयोजन से बीकानेर की संगीत-प्रेमी जनता को एक अनूठा सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम के आयोजक और कलाकार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 19 अप्रैल 2025 की यह संगीतमयी शाम बीकानेर के सांस्कृतिक परिदृश्य में हमेशा यादगार रहेगी|