अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
> पुलिस थाना गजनेर की प्रभावी कार्यवाही।
➤ OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही ।
> खेत में दबीश देकर डोडा पोस्त 80.250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
> अभियुक्त गत सप्ताह लुणकरणसर मे बस में से 16 अभियुक्तो से बरामद डोडा पोस्त के दर्ज प्रकरण मे भी है वांछित ।
> गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।
कार्यवाही का विवरण:- श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस द्वारा जिला बीकानेर में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन फ्लश आउट" के अन्तर्गत श्री कैलाश सिंह सांद आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री संग्राम सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत बीकानेर के निर्देशानुसार दिनांक 18.04.2025 को थानाधिकारी श्री चन्द्रजीत सिंह उनि मय टीम के दौराने गस्त मुखबीर की ईत्तला पर भवानी गिरी पुत्र श्री शेर गिरी हाडला रावलोतान के खेत पहुंच कर भवानी गिरी के कब्जे में 80.250 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया, अभियुक्त भवानी गिरी पुत्र श्री शेर गिरी जाति गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी हाडला रावलोतान पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 63/2025 जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। अनुसंधान श्री लखवीर सिंह उनि थानाधिकारी कोलायत द्वारा जारी है।
गिरफतार अभियुक्त भवानी गिरी पुत्र श्री शेर गिरी जाति गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी हाडला रावलोतान पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर
पुलिस टीम :-
1
. श्री चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी
2. श्री हरवीर सिंह हैड कानि 4005
3. श्री जयप्रकाश कानि 543
4. श्री जोगाराम कानि 735 (विशेष भुमिका)
5. श्रीमती शकुंतला मकानि 1604
6. श्री विरेन्द्र सिंह डीआर कानि 1421