नोखा तेली मुस्लिम समाज के द्वारा पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता कोष की गाड़ी रवाना

 

नोखा तेली मुस्लिम समाज के द्वारा पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता कोष की गाड़ी रवाना
नोखा तेली मुस्लिम समाज के द्वारा पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता कोष की गाड़ी रवाना 

आज नोखा में तेली मुस्लिम समाज के द्वारा पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता कोष की गाड़ी रवाना की गई। इस अवसर पर तेली समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।


इस अवसर पर हाजी अनारदीन जी सैयद हाजी अनवरअली सैयद 

पार्षद सद्दाम हुसैन, सलेमान जी, लाल मोहम्मद सैयद  पीर बक्स गोरी, संजय खान फताणी, रिजवान अली राठौड़, मोहम्मद अली खिलजी, मनफुल खिलजी, मांगीलाल जी राठौड़  मुजफ्फर जी सैयद  बबलू जी खिलजी आदि उपस्थित हुए।


इस सहायता कोष की गाड़ी का उद्देश्य पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को आवश्यक सहायता प्रदान करना है। तेली मुस्लिम समाज के इस प्रयास से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और उनके जीवन को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।


सेवा और सहयोग के इस कार्य में तेली सेवा समिति के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई है। यह प्रयास न केवल प्रभावित लोगों के लिए मददगार होगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा।

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.