यातायात शाखा जिला बीकानेर
एक दिवसीय अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के
खिलाफ कार्यवाही
यातायात शाखा जिला बीकानेर की प्रभावी कार्यवाही ।
एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 25 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही ।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रैंज, बीकानेर व श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री किशन सिंह उपअधीक्षक यातायात बीकानेर के निर्देशन में शहर बीकानेर में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूध एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया व यातायात निरीक्षक बीकानेर श्री नरेश निर्वाण पुनि व यातायात पुलिस द्वारा शहर में शराब पीकर के वाहन चलाने वालो के विरूध एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही कर 25 वाहनो को सीज किया गया है व आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
शहर में बिना नम्बर के वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने पर, बुलेट मोटरसाईकिल पर मोडिफाईड साईलेन्सर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने वालों तथा वाहनों के आगे गार्डर लगाने वालों के खिलाफ प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जाती है। शहर के मोटरसाईकिल मैकेनिक जो मोटरसाईकिलों पर मोडिफाईड साईलेन्सर लगाते है उनकी जांनकारी की जाकर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करते हुए व शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करने, दुकानदारों द्वारा सड़क आम पर अपनी दुकानों के आगे सामान नहीं रखने तथा सड़क पर रखकर सामान बोचने वालों को यातायात अवरूद्ध नहीं करने की अपील करती है तथा सुगम यातायात संचालन में सहयोग की आशा करते है।