पुलिस थाना देशनोक
अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही।
OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही ।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक 195.89 ग्राम सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
प्रकरण विवरणः-पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलायें जा रहे विशेष अभियान व श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन फ्लैश आउट के अन्तर्गत श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपरविजन में श्रीमती सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 18.04.2025 को करणी कृपा धर्म कांटा के पास दौराने गश्त मुल्जिम छैलुदान के कब्जा से 195.89 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जब्त कर व मुल्जिम छैलूदान को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुकदमा का अनुसंधान श्री जसवीर कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस टीम भूमिकाः- 1. श्रीमती सुमन शेखावत उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक।
2. श्री रामेश्वरलाल हैडकानि 169 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
3. श्री राजेन्द्र चौधरी कानि 876 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
4. श्री पुरुषौत्तम कानि 496 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
5. श्री आशाराम कानि 1285 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
6. श्री श्रवणराम कानि 1599 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।
7. श्री कैलाशदान डीआर 662 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।