राजकीय मूक बघिर छात्रों ने बनाए कलात्मक दीपक

 

राजकीय मूक बघिर छात्रों ने बनाए कलात्मक दीपक
राजकीय मूक बघिर छात्रों ने बनाए कलात्मक दीपक

मुख्य अतिथि डी पी पचीसिया ने की सराहना

शनिवार 11 अक्टूबर को राजकीय मूक बधिर विद्यालय में दीपावली के त्योहार से पूर्व छात्रों ने अलग-अलग तरह के कलात्मक दीपक बनाकर उसके प्रदर्शनी लगाई । इस प्रदर्शनी में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसीया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । बच्चों की ऐसी कला को देखकर डीपी पचीसीया ने कहा कि ईश्वर सभी में अलग-अलग प्रकार की कौशल और प्रतिभा को देकर धरती पर भेजता है अध्यापक अभिभावक और गुरु उनके इस प्रतिभा को पहचान कर उसमें निखार लाता है साथ ही यह भी कहा की मूकबधिर विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज द्वारा कैमरे लगवा दिए गए इसके अलावा उन्होंने कहा की बीकानेर में वे स्वयं और भामाशाहों के माध्यम से विद्यालय की भौतिक संसाधनों के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे । शाला की प्रिंसिपल श्रीमती रेनू वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने विद्यालय परिसर में कैमरे लगवाने पर उनका धन्यवाद भी किया इस अवसर पर संस्कृति कर्मी उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने कहा की कला साहित्य खेल कूद के माध्यम से विशेष योग्यता वाले बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के गुरुत्तर कार्य में इनका सहयोग भी महत्वपूर्ण होता है इस मौके पर छात्रों में कलात्मक दीपक के निर्माण और इस प्रदर्शनी के महत्व को संकेत के माध्यम से भी समझाया वही भविष्य में भी और छात्रों के शिक्षा खेल स्वास्थ्य और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास मे पूरी तरीके से सहयोग देने का आश्वासन दिया, प्रदर्शनी मे विद्यालय की वरिष्ठ विज्ञान अध्यपिका सुनीता गुलाटी ने अध्ययनरत छात्रों की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सब का आभार व्यक्त किया l 

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.