![]() |
| शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर "नशा मुक्त भारत एक अभियान" के तहत कार्यक्रम |
लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान बीकानेर द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर "नशा मुक्त भारत एक अभियान" के तहत कल दि.28 सितंबर को बीकानेर के जवाहर पार्क राम मंदिर के पास जैसलमेर रोड पर एक कार्यक्रम रखा गया है जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं से नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया जाएगा। और हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व युवा चित्रकार चित्र बनाकर, स्लोगन लिखकर नशा मुक्त जीवन जीने को प्रेरित करेंगे । जयंती समारोह के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके देशभक्ति पूर्ण जीवन को याद किया जाएगा। जयंती समारोह कार्यक्रम कल सुबह जवाहर पार्क में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया नशा मुक्ति जीवन ही सच्ची देश भक्ति और देश सेवा है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में नशे के बढ़ते प्रभाव को कम करने का प्रयास है।
💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿

