सड़क हादसे में एक की मौत ,3 गंभीर घायल

 

सड़क हादसे में एक की मौत ,3 गंभीर घायल
सड़क हादसे में एक की मौत ,3 गंभीर घायल 


बीकानेर। आज शनिवार की शाम को सांगलपुरा रोड़ स्थित डूंगर कॉलेज के सामने एक भीषण सड़क हादसा होने की घटना समाचार लिखे जाने तक सामने आई। 

जहा आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में तीन वाहन भीड़ गए। इस हादसे में एक नें मौक़े पर ही दम तोड़ दिया वंही तीन घायलों का ट्रोमा में ईलाज जारी है। 

मौके पर पहुंचे जयनारायण व्यास कॉलोनी एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि डूंगर कॉलेज के सामने सांगलपुरा जयपुर रोड़ पर कैंपर गाड़ी, टैक्सी व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन वाहनों क्षतिग्रस्त हो गए। केम्पर गाड़ी जयपुर रोड़ की तरफ जा रही थी वंही टैक्सी व बाइक म्यूजियम सर्किल की तरफ आ रहें थे। इस दौरान केम्पर गाड़ी डिवाइडर को तोड़कर टैक्सी व बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में बाईक सवार मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी नेक मोहम्मद नें मौक़े पर ही दम तोड़ दिया वंही 3 घायलों को ट्रोमा में रैफर किया गया है।  समाचार लिखे जाने तक बीकानेर के पीबीएम  अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की स्थति गंभीर है उसे रेड लाईट एरिया में शिफ्ट किया गया है। 

वही शेष दो घायलों का ट्रोमा कैजुअल्टी  में ईलाज चल रहा है।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.