![]() |
अवैध हथियार एमएल गन सिंगल बैरल सहित आरोपी गिरफ्तार |
> पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।
> अवैध हथियार एमएल गन सिंगल बैरल बरामद कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
➤ गिरफ्तारशुदा आरोपी से अवैध हथियार खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी।
दिनांक 09.07.2025 को महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदु (आरपीएस) के निर्देशन व श्री हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन मे श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम ने आरोपी गणेशाराम पुत्र श्री दानाराम जाति नायक उम्र 39 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जा से अवैध हथियार एमएल गन सींगल बैरल जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
टीमः- श्री रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी, श्री संतोषनाथ सउनि, श्री रामनिवास एचसी 230, श्री लीलाराम कानि 1341
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳