![]() |
शराब ठेके से लूट का ईनामी आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना लूनकरनसर की प्रभावी कार्यवाही |
➤ शराब ठेके से लूट के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
> गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी।
प्रकरण का विवरण- पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित आरोपीयो की गिरफतारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर एवं श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर श्री कैलाश सिंह सांदु आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं श्री नरेन्द्र पुनिया आरपीएस वृताधिकारी वृत लूनकरनसर के निकट सुपरविजन मे श्री गणेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी लूनकरनसर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.05.2025 की रात्री को जाखडवाला शराब ठेके में तीन चार अज्ञात लुटेरा द्वारा शराब ठेके से 40500 रुपये की लुट कर ले गये थे उक्त घटना पर थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया था अनुसंधान से आरोपी को ट्रेस किया जाकर अज्ञात वांछित मुल्जिम की शिनाख्त कर मुल्जिम शाहनवाज उर्फ नवाजा पुत्र मोहम्मद रमजान जाति मुसलमान निवासी चक 02 आर.आर. डब्लू नवां पीएस हनुमानगढ जक्शन जिला हनुमानगढ को हनुमानगढ जैल से बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से पुछताछ जारी है। उक्त आरोपी अव्वल दर्जे का बदमाश चोर/लुटेरा है दिनांक 19.05.2025 को पुलिस थाना छतरगढ व पुगल में पेट्रोल पम्प व घर में हुई लुट की घटना में भी शामिल है।
गठित टीम-
1. श्री सुरेशसिंह सउनि
2. श्री विरेन्द्र कालेर कानि 1366
3. श्री गोपिचन्द कानि 1693
4. श्री राजुराम कानि 336
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳