![]() |
इमामे आली मक़ाम की नियाज़ का एहतमाम किया गया |
बीकानेर । गुरुवार मोहल्ला दमामियन में इमामे आली मकाम की नियाज़ का एहतमाम किया गया इस मौके पर मीठा जर्दा बनाया गया हाफिज नईमुद्दीन जामी द्वारा कुरान का पाठ किया गया और मुल्के हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की गई इस कार्यक्रम में अलीमुद्दीन जामी, फ़ज़ल हुसैन, राजू लखानी, बबलू चंदवानी, सरफराज भीयाणी, निसार अहमद राणा, नियाज़ भीयाणी ,अमीर खान, बबलु दमामी और भी दमामी समाज के लोग मौजूद रहे।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳