माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार, श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार…गुरु पूर्णिमा पर पूजे गए गुरु अभिनंदन सम्मान

 

माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार, श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार…गुरु पूर्णिमा पर पूजे गए गुरु अभिनंदन सम्मान
माटी रख कर चाक पर घड़ा घड़े कुम्हार, श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो शिष्य पाय संस्कार…गुरु पूर्णिमा पर पूजे गए गुरु अभिनंदन सम्मान

    

   बीकानेर 10 जुलाई 2025 छोटी काशी बीकानेर गुरु पूर्णिमा का गुरुओं के अभिनंदन पूजा अर्पण के साथ मनाया गया!   करता करे ना कर सके  गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय

'गुरु पूर्णिमा' हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसे हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। आज यानी 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा हर्ष गुरुओं की अभिनंदन सम्मान के साथ मनाई गई। शास्त्रों के मुताबिक इस तिथि पर महाभारत के रचयिता वेद व्यास का जन्म हुआ था। इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गुरुजनों की उपासना और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का विधान है। इसलिए इसी उपलक्ष्य में स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों पर गुरुजनों को सम्मानित किया जाता है।   अंतरराष्ट्रीय  ज्योतिषी आचार्य पंडित राजेंद्र कुमार व्यास उर्फ ममू महाराज से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता,मुकेश सोनी कॉमेडियन व पवन सारस्वत बीकानेर l 

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.