![]() |
*हर हाथ कलम अभियान* बहुत ही प्रेरणादायक, पुनीत और महत्वाकांक्षी अभियान है।👉दीपक जोशी ( राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक बीकानेर के विचार ) |
"हर हाथ कलम अभियान" बहुत ही प्रेरणादायक, पुनीत और महत्वाकांक्षी अभियान है। विद्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं, और अनमोल स्टेशनरी सामग्री को पाके बच्चों के चेहरों पर आई खुशी से बड़ा कोई धन नहीं। मैं ह्रदय की गहराइयों से भाई रोहितासजी, दीनदयाल जी और अन्य सभी फ्रेंड्स क्लब के आदरणीय साथियों का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।
👉दीपक जोशी ( राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक बीकानेर के विचार )
*💙स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब💙* के समस्त स्मार्ट फ्रेंड्स को सादर
नमस्कार! फ्रेंडस आप सभी के सहयोग एवं मनोबल से 6जनवरी 2025 को महारानी स्कूल बीकानेर में *स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब बीकानेर* का शानदार एवं जानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे बीकानेर के जाने माने अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य साथियों की बेमिशाल भागीदारी रही थी।
साथियों उसी कार्यक्रम के दौरान *स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब* के स्मार्ट साथियों ने मंच से जरूरतमंद विद्यार्थियों को विद्यार्थी किट वितरण की घोषणा की थी। घोषणा के तहत ही जुलाई माह में इस कार्य को पूर्णता देने का आह्वान भी उपस्थित तमाम साथियों की अगुवाही में हुआ था।
साथियों सभी फ्रेंड्स की मंशा के अनुसार 200 किट (बेग, कॉपी, सलेट, पेन्सिल, रबर, सोर्पनर) वितरण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित्त किया जा रहा हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए धन आपसी सहयोग एवं संबल से एकत्र कर आगामी शनिवार को वितरण कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
वितरण कार्यक्रम में घोषणा अनुरूप विद्यालयों में जाकर शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के कर कमलों से ही किया जायेगा।
💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳