वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

 

वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कालू

वन विभाग टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

> पुलिस थाना कालू की कार्यवाही

> हत्या के प्रयास करने के चार आरोपी गिरफ्तार

> आरोपीगण खेजडी व टोर्टलिस के हरे पेडो की कटाई व परिहवन करते पकडे गये थे।

> जब्तशुदा खेजडी व टोर्टलिस की लकडी को छुडाने के लिए वन विभाग की महिला अधिकारी पर आरोपिगणों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने का आरोप।

प्रकरण का विवरण- रेंज कार्यालय वन विभाग लूनकरनसर की टीम द्वारा अवैध खेजडी व टोर्टलिस के हरे पड़ों की कटाई व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.07.2025 को रात्री में एक पिकअप RJ49 GA 7395 को जब्त किया था। आरोपीगणों ने जब्तशुदा पिकअप के साथ एक वन विभाग के कर्मचारी वन रक्षक को अपहरण कर ले गये जिनको क्षेत्रिय वन अधिकारी रेंज लूनकरनसर ने अपने कर्मचारी व जप्तशुदा पिकअप मय खेजडी व टार्टलिस को छुडाने गई तो आरोपीगणों ने महिला अधिकारी व जब्तशुदा लकड़ियों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाना शुरू किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस, के निर्देशन में, श्री कैलाश सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर, श्री नरेन्द्र कुमार पुनियां वृत्ताधिकारी वृत्त लूनकरनसर ने निकट सुपरविजन में प्रकरण में घटनास्थल का विजिट एफएसएल टीम से करवाया जाकर साक्ष्य एकत्र किये गये। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नम्बरो की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया। एवं आरोपीगणो की गिरफ्तारी बाबत टीम गठीत कर चार आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणः-

1. विनोद पुरी पुत्र सुरजपुरी जाति गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ़

2. गोपीगर पुत्र लालचन्द जाति गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ़

3. भींमगर पुत्र मालगर जाति गोस्वामी उम्म्र 40 साल निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ

4. भीमराज पुत्र श्री कुरडाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी देवासर पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ

*********************************************

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.