बोलेरो कैम्पर चोरी के अभियोग में दो आरोपी गिरफ्तार, दो बोलेरो कैम्पर बरामद

 अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस थाना सदर की कार्यवाही

बोलेरो कैम्पर चोरी के अभियोग में दो आरोपी गिरफ्तार, दो बोलेरो कैम्पर बरामद
बोलेरो कैम्पर चोरी के अभियोग में दो आरोपी गिरफ्तार, दो बोलेरो कैम्पर बरामद


श्री हेमन्त शर्मा महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व श्री विशाल जॉगिड सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री दिगपाल सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा सूचना संकलन व मुखबीर मदद से आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश पुत्र बृजलाल जाति ब्रह्माण उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 गुसाईसर बडा पुलिस थाना श्रीडुगरगढ जिला बीकानेर, दीपक पुत्र चोरुराम जाति हरिजन उम्र 55 साल निवासी हरिजन बस्ती बडी गुवाड बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर को गिरफतार कर चोरीशुद्वा 02 बोलेरो कैम्पर बरामद की गई।

उक्त दोनो आरोपी शातिर किस्म के आदतन वाहन चोर है। दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न जिलों के थानों में 32-32 अभियोग पंजीबद्ध है। आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश पुलिस थाना श्रीडुगरगढ का एचएस है व आरोपी दीपक पुलिस थाना कोटगेट का एचएस है। इनके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, वाहन चोरी के शीर्षकों में अभियोग पंजीबद्ध है।

तरीका ए वारदात-

आरोपीगण द्वारा वाहनों की रैकी कर रात्रि के समय वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जाता रहा है। आरोपी ईसीएम व मास्टर की के जरिये वाहन का लॉक व सेन्सर हटा कर वाहन चोरी करने में माहिर है।

आरोपीगण से पुलिस थाना सदर के अभियोग संख्या 221/2025 व 185/2025 में चोरी हुए वाहन बोलेरो कैम्पर को धारा 160 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया है। आरोपीगण से गहन अनुसंधान / पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम :-

01. मांगीलाल उर्फ राकेश पुत्र बृजलाल जाति ब्रह्माण उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 गुसाईसर बडा पुलिस थाना श्रीडुगरगढ जिला बीकानेर

02. दीपक पुत्र चोरुराम जाति हरिजन उम्र 55 साल निवासी हरिजन बस्ती बडी गुवाड बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर

उक्त दोनो आरोपी शातिर किस्म के आदतन वाहन चोर है। दोनों ही आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों में 32-32 अभियोग पंजीबद्ध है। आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश पुलिस थाना श्रीडुगरगढ का एचएस है व आरोपी दीपक पुलिस थाना कोटगेट का एचएस है। इनके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, वाहन चोरी के शीर्षकों में अभियोग पंजीबद्व है।



बरामद वाहन

01. बोलेरो कैम्पर नं RJ 49 GA 6349 चैसिस नम्बर MAIRU2GHKB3J50419 व इन्जन नम्बर GHD4G605550

2. बोलेरो कैम्पर नं RJ07GC3728 चैसिस नम्बर MAIRU4GHKG3E95243,इन्जन नम्बर GHG4E57348

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.