अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही

 

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ 105 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका जप्त ।

अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जप्त ।आरोपी हंसराज से अवैध मादक खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी।

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध मे चलाये गये विशेष अभियान के तहत श्री हेमंत शर्मा आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर व श्री कावेन्द्र सिहं सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री कैलाश सिहं सांन्दू आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर, श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री अमित कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व मे थाना की टीम द्वारा आसुचना पर आरोपी हंसराज पुत्र भागीरथ राम जाति जाट (डुडी) उम्र 27 साल निवासी सेवड़ी रोड़ बीरमसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के 105 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका व परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जप्त कर आरोपी हंसराज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज अनुसंधान श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर के जिम्मे किया गया।

उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी हंसराज से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीदने व बेचने के सम्बन्ध मे विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारशदा आरोपी-

हंसराज पुत्र भागीरथ राम जाति जाट (डुडी) उम्र 27 साल निवासी सेवड़ी रोड़ बीरमसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर

पुलिस टीमः- अमित कुमार उनि थानाधिकारी मय जाप्ता श्री गणेश कानि 1214, श्री रामेश्वरलाल कानि 985, श्री बाबुलाल कानि 1110, श्री संजय कानि 1966 श्री बलवीर कानि 1999

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 🌲🍁💐🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.