![]() |
नापासर नगर पालिका की चैयरमेन भाजपा की मंजू देवी सुथार बनी |
बीकानेर।बीकानेर जिले के नापासर नगरपालिका को आखिरकार लंबे समय बाद नया नेतृत्व मिल गया है। नगरपालिका की वर्तमान उपाध्यक्ष मंजू देवी सुथार को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1)(iv)(क) के तहत की गई, जिसका आदेश 22 जुलाई, मंगलवार को जारी हुआ। आदेश के बाद उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़ ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी अल्का बुरड़क सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
पूर्व चेयरपर्सन सरला देवी तावनिया के निलंबन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। अब मंजू देवी की नियुक्ति से स्थानीय प्रशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर में पदभार ग्रहण करते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया और एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳