अंदाजे किशोर गीत - संगीत संध्या कार्यक्रम आगामी 4 अगस्त की शाम को - शैलेन्द्र चौहान

 

अंदाजे किशोर गीत - संगीत संध्या कार्यक्रम आगामी 4 अगस्त की शाम को - शैलेन्द्र चौहान
अंदाजे किशोर गीत - संगीत संध्या कार्यक्रम आगामी 4 अगस्त की शाम को - शैलेन्द्र चौहान

बीकानेर।  मुरली संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा  संगीत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम " अंदाज़े किशोर

वॉल्यूम -12 दिनांक 4 अगस्त 2025 की शाम को बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में आयोजित किया जायेगा। 

कार्यक्रम आयोजक एवं संस्थान के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में  अतिथियों  के तौर पर राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता पूनम मोदी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया , पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा, डॉ नीलम जैन, प्राचार्य अल्का डॉली पाठक, पार्षद सुधा आचार्य, अर्चना सक्सेना, संगीता शेखावत, शांति देवी चौहान, डॉ रेशमा वर्मा, एनडी कादरी, देवदत्त दुबे, विकी सैनी,ऊषा कंवर, ममता सिंह , मधु गोस्वामी, राजकुमारी व्यास, डॉ शशि, चंचल चूड़ावत, सुजाता बजाज, अनवर अजमेरी, संजीव एरन, नवीन गोस्वामी, शिवलाल तेजी, त्रिलोक सिंह चौहान, ताराचंद जावा,बलवेश चांवरिया, ओमप्रकाश लोहिया, प्रवीण उम्मट, विनोद चांवरिया,कोशलेश गोस्वामी, अब्दुल रहमान लोदरा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर बीकानेर के होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जायेगा।

कार्यक्रम मंच संचालन नरेश खत्री करेंगे। 

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.