![]() |
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट अस्पताल के पास हुए एक हमले के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। वायरल वीडियो में कथित रूप से ASI रामभरोसी आरोपियों के साथ शराब पार्टी करते नजर आए। जिसके बाद एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने उन्हें तत्काल निलंबित कर खाजूवाला मुख्यालय भेज दिया है।
मामला बीकानेर शहर के सोनगिरी कुआं क्षेत्र निवासी युवक साहिल के साथ मारपीट से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ASI घटनास्थल के नजदीक ही एक शराब ठेके पर आरोपियों के साथ जाम टकरा रहे थे। इस दौरान दो युवकों पर हमला हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि अब तक पुलिस ने इस वीडियो की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले की आंतरिक जांच शुरू हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर वीडियो की सत्यता साबित होती है तो और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस प्रकरण ने एक बार फिर बीकानेर पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता के बीच चर्चा का विषय बना यह मामला पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ की आशंका भी पैदा कर रहा है।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳