लाॅयन्स क्लब बीकानेर की सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी गठित

 

लाॅयन्स क्लब बीकानेर की सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी गठित
लाॅयन्स क्लब बीकानेर की सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी गठित


लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी गठित की गई है l जिसमें अध्यक्ष लाॅयन, राजेश मिड्ढा, सचिव लाॅयन पवन चांडक, कोषाध्यक्ष लाॅयन सुनील रामावत, क्लब मेंबरशिप चेयर पर्सन एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी को मनोनीत किया गया है l  रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लाॅयन मनीष सोनी, रीजन एडवाइजर लाॅयन मधु खत्री, रीजन सेक्रेटरी जतिन असावा को डिस्ट्रिक्ट 3233 e1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लाॅयन सुधीर बाजपेई, द्वारा नियुक्त किया गया है l इन सभी क्लब पदाधिकारी व रीजन पदाधिकारी को क्लब के सभी मेंबर की ओर से बहुत-बहुत बधाई व स्वागत अभिनंदन l  नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष लाॅयन राजेश मिड्ढा द्वारा पूरे साल में अनेकों सेवा कार्य करने का वचन दिया गया l 

15 -7 -2025 वुधवार को एक ब्लड डोनेशन कैंम्प लगाने का भी प्रोग्राम  लाॅयन्स क्लब भवन में रखा गया है l 

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.