लाॅयन्स क्लब बीकानेर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित

 

लाॅयन्स क्लब बीकानेर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के संयुक्त तत्वाधान में  रक्तदान शिविर आयोजित
लाॅयन्स क्लब बीकानेर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के संयुक्त तत्वाधान में  रक्तदान शिविर आयोजित 

लाॅयन्स क्लब बीकानेर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर लाॅयन्स क्लब भवन बीकानेर में लगाया गया l जिसमें 77 यूनिट रक्त एकत्रित  हुआ l    जो पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टर व उनकी टीम द्वारा रक्तदाताओं के द्वारा लिया गया व ब्लड बैंक में जमा किया गया l लाॅयन्स क्लब बीकानेर पहले भी रक्तदान शिविर का आयोजन   करता आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा l यह रक्तदान जरूरतमंद के काम आ सके इसलिए लाॅयन्स क्लब बीकानेर हमेशा यह प्रयास करता रहेगा और समय-समय पर रक्तदान शिवर आयोजित करता रहेगा l इस रक्तदान शिविर में क्लब अध्यक्ष लाॅयन राजेश मिड्ढा, एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी, लाॅयन अशोक बंसल,लाॅयन मधु खत्री, लाॅयन सुरेश खत्री,लाॅयन राकेश जाजू, लाॅयन सुनील, लाॅयन सुनील रामावत,लाॅयन जगदीश चारण आदि उपस्थित रहे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.