![]() |
सद्भावना संगीत कला केंद्र समिति द्वारा "शुकून" संगीत संध्या कार्यक्रम 14 जुलाई को टाऊन हॉल में - इकरामुद्दीन कोहरी |
बीकानेर । शुकून संगीत कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक विवेकानंद आर्य ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सद्भावना संगीत कला केंद्र समिति द्वारा स्व.संगीतकार मदन मोहन की पुण्य तिथि पर "शुकून संगीत कार्यक्रम " का आयोजन आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को स्थानीय राजकीय टाऊन हॉल में शाम छः बजे आप संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। संस्था के अमानत अली कोहरी के अनुसार स्व. मदन मोहन के संगीतकार के सजे संगीत से फिल्मी गाने गजल प्रस्तुत किए जाएंगे ।
इस शुकून संगीत कार्यक्रम में लोकल गायक कलाकार विवेकानंद आर्य , जावेद मिर्ज़ा, अनीश खैरादी , सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, कमल श्रीमाली ,
धनराज बारासा , जावेद मांगलिया, रवि चौहान, कुमार बी. एम .हर्ष, डॉक्टर भूपेंद्र तिवारी , डॉक्टर के. आर मीणा , सिराजुद्दीन खोखर,गोपिका सोनी इसके अलावा संस्था अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ,एम रफीक कादरी , अहमद हारून आदि अपने मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे ।
शुकून संगीत कार्यक्रम में पेड़ लगाओ संकल्प भी लिया जाएगा, कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगीत प्रेमी , वरिष्ठ जन , संगीत कला के पारखी गुणी श्रोता अपने आपको अतिथि मानते संगीतकार मदन मोहन को संगीत से श्रद्धांजलि अर्पित करने छ बजे पधारे ।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳