आज की रात मेरे दिल की सलामी ले में गूंजे तराने

 

आज की रात मेरे दिल की सलामी ले में गूंजे तराने
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले में गूंजे तराने 


बीकानेर। सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रविवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने-माने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार राजेंद्र कुमार राजेश खन्ना  की स्मृति में रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम  आज की रात मेरे दिल की सलामी ले  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया  कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा थे ,अध्यक्षता डॉ मीना आसोपा वरिष्ठ भाजपा नेत्री व सुमन छाजेड़ शहर अध्यक्ष भाजपा ने की।

 विशिष्ट अतिथि मोहम्मद सदीक चौहान ,शान्ति लाल मोदी पार्षद थे । कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य गायक कलाकार डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉ  सिराजू दिन खोखर,  खुशबु , यशपाल नागपाल  ,योगेश खत्री ,संजीव एरन , प्रदीप खत्री ,कैलाश खरखोदीया ,एम आर कुकरेजा, इम्तियाज अली ,संजय मोदी  ,नरेश पोपली, धर्मा राम , रामकिशोर यादव ,डॉ राकेश सारस्वत, लक्ष्मी नारायण भाटी एवं राधा किशन सोनी ने अपने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन एम. रफीक. कादरी ने किया।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.