21 फिट की अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा के पूरे भारत में भ्रमण करते हुए आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी के शिव मंदिर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत सम्मान

 

21 फिट की अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा के पूरे भारत में भ्रमण करते हुए आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी  के शिव मंदिर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत सम्मान


21 फिट की अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा के पूरे भारत में भ्रमण करते हुए आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी  के शिव मंदिर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत सम्मान 

उदयपुर के हनुमान धाम में 11 मुखी 84 फिट ऊंची विशाल मूर्ति निर्माण को लेकर 21 फिट की अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा पूरे भारत में 15 महीने से भ्रमण कर रही, जो आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी  के शिव मंदिर में पहुंची। जिसका ओम प्रकाश भाटी व मोहल्ले वासियों ने आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सक्सेस प्वाइंट कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्ट मनीष कुमार भाटी ने कहा इससे बच्चो में धार्मिक आस्था और सनातन संस्कृति का विकास होगा ।

उदयपुर शहर के रुंडेडा गांव में हनुमान जी की 84 फीट ऊंची 11 मुखी प्रतिमा स्थापित कर मंदिर निर्माण किया जा रहा है. इसी को लेकर गांव में हनुमान जी की करीब 21 फीट बड़ी अष्ठधातु की गदा बनवाई गई है. 

ओम प्रकाश भाटी ने बताया कि रुंडेडा ग्राम पंचायत में पहली बार 11 मुखी 84 फीट की प्रतिमा बनवाई जा रही है. यह विश्व की एकमात्र हनुमान जी की इतनी बड़ी प्रतिमा होगी. इस प्रतिमा के लिए अष्टधातु से निर्मित 21 फीट लंबा गदा भी बनवाया गया है. ग्रामीण और सामाजिक लोगों की मदद से इस हनुमान धाम का निर्माण करवाया जा रहा है. इस अवसर पर ललित सेवग, दिनेश गहलोत, मनीष,ओमप्रकाश भाटी, आर्यन, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.