अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपीगण गिरफ्तार

 

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपीगण गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपीगण गिरफ्तार

> पुलिस थाना नापासर की प्रभावी कार्यवाही।

> 06 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त ।

> 02 आरोपी गिरफ्तार व 01 विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्ध ।

> 01 मोटरसाईकिल जप्त ।

> गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री सौरभतिवाडी आर.पी.एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर बीकानेर श्री पार्थ शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थों की धरपकड के तहत थानाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला मिलने पर संदिगध मोटर साईकिल को चेक किया तो प्लास्टिक के कट्टे में कुल वजन 06 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका को बरामद किया जाकर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपीगण - 1. बाबुलाल पुत्र श्री मोहनराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी हेमेरा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर।

2. सुभाष सारण पुत्र श्री रामेश्वरलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 18 साण्डवा पीएस साण्डवा जिला चुरु।

3.01 विधि से संघर्षरत बालक ।

गठित टीमः-

श्री लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर

2. श्री रामनिवास कानि, 1018 पुलिस थाना नापासर

3. श्री संदीप कुमार कानि 1029 पुलिस थाना नापासर

4.श्री चुन्नीलाल कानि. 1567 पुलिस थाना नापासर

5. श्री गोगराज कानि 920 पुलिस थाना नापासर

6 श्री हरिसिंह डीआर कानि 1432 पुलिस थाना नापासर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.