![]() |
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल का प्रतिनिधि दल मिला एस पी से |
व्यापार मण्डल के प्रयास से शीघ्र ही सुधरेगी ट्रेफिक सिग्नल लाईट व यातायात व्यवस्था
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी लगातार विभाग के अधिकारियों से मैराथन बैठक कर बीकानेर के व्यापारी उद्योग जगत व आमजन से जुडी समस्या के समाधान हेतू प्रयास रत है इसी क्रम में व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि दल अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में जिला पुलिस अधिक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से मिलकर कोटगेट, केईएम रोड, दाऊजी रोड, रेलवे स्टेशन, रानीबाजार, भुजिया बाजार, बडा बाजार आदि क्षेत्रों के व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत करवाया एवं शीघ्र समाधान करने की मांग रखी इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि हमारी ऐशोसिएट संस्थाओं के सदस्यों के साथ हमारे एक अभियान समस्या से समाधान के तहत कई सुझाव व विषय जो व्यापारियों सहित आमजन से जुडे हुवे है वे ध्यान में आऐ है उन्हें हम संकलित कर विभाग के अधिकारियों को समाधान हेतू अवगत करवाते है इसी क्रम में उपरोक्त स्थानों पर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था व ट्रेफिक सिग्नल लाईट को सुचारू करने, दुपहिया वाहनों को उठाकर न ले जाने, भीड भरे बाजारों में महिला पुलिस कर्मियों की नियूक्ति करने व अनाधिकृत टेक्सी स्टेण्ड संबंधित विषयों पर गहन चर्चा कि गई जिनकी पुलिस अधिक्षक ने सराहना करते हुवे इनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि ट्रेफिक व्यवस्था आपके और हमारे सहयोग से ही सुधरेगी हमे परस्पर सहयोग के भाव से काम करना होगा, पुलिस उप अधिक्षक सौरभ तिवाडी ने कहा आमजन में यातायात के प्रति जागरूकता होनी जरूरी है इसके बिना कुछ सम्भव नहीं है आपके प्रयासों की सराहना करता हूँ आप शहर के प्रति जिम्मेवारी निभा रहे हो जो कि एक अच्छी बात है आपको कोई एक सर्किल गोद लेकर शौर्न्दयकरण कर एक सन्देश देना चाहिए इस पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी ने पुगल रोड चौराहा सर्किल का शौर्न्दयकरण करने व गोद लेने की हामी भरी इस चर्चा बैठक में सचिव संजय जैन सांड ने रेलवे डीआरएम से हुई बैठक का जिक्र करते हुवे बताया कि रेलवे द्वारा ऐप बनने में लगने वाले समय से पूर्व इण्डीकेशन पोल लगाने के कार्य को गति देने हेतू विभाग द्वारा जल्द निरीक्षण करने का आग्रह किया गया। जिस पर एसपी ने लोकेशन निरीक्षण करने का निर्देश दिया मण्डल के वरिष्ठ सदस्य जनक प्रसाद हर्ष ने कोटगेट, दाऊजी रोड, स्टेशन रोड, रानीबाजार,आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित पार्किग व्यवस्था करने की मांग उठाई ओर कहा निम्न क्षेत्रों में ग्राहकों और दुकानदारों के लिए पार्किग स्थल न होने की वजह से रोड पर दुपहिया वाहन खडा करना पडता है जिस वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा रही है इन सभी विषयों पर चर्चा के दौरान पुलिस विभाग के उप अधिक्षक सौरभ तिवाडी, यातायात वृताधिकारी किशन सिंह, कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे। मण्डल से प्रतिनिधि दल में उपाध्यक्ष मेघाराम गोदारा, सह-सचिव प्रेमरतन जोशी, भंवरसिंह राजपुरोहित, शान्तिलाल कोचर, विजय बाफना, विजय रांका ने अपनी राय रखी।