गाढवाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत हो बहाल

 

गाढवाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत हो बहाल
गाढवाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत हो बहाल 

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विनोद गोयल ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन देकर जयपुर जोधपुर बाईपास पर हल्दीराम प्याऊ से नापासर रोड़ पर बीच में बने गाढवाला चौराहे की व्यवस्थाएं पूर्ववत बहाल करवाने बाबत मांग की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के आग्रह पर जिला कलक्टर महोदया द्वारा जयपुर जोधपुर बाईपास पर हल्दीराम प्याऊ से नापासर रोड़ पर बीच में बने गाढवाला चौराहे पर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बेरिकेड्स तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई थी लेकिन अन्य किसी स्थान पर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल करने हेतु बेरिकेड्स हटवा दिए गये थे जिन्हें आज दिनांक तक वापस नहीं लगाया गया है जिससे इस मार्ग पर पूर्व की भांति भारी वाहनों का फुल स्पीड से आना जाना शुरू हो गया है जो कि फिर एक बार दुर्घटनाओं को न्योता देने वाला कारण बन गया है | साथ ही कलक्टर महोदया द्वारा इस चौराहे पर 2 हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई थी जो एक बार अस्थाई शुरू की गई थी वो भी आज दिनांक में बंद पड़ी है | तथा उक्त मार्ग पर तिकोना डिवाइडर बना हुआ है वह भी मुड़ने वाली गाड़ियों के लिए ख़तरा बना हुआ है जिसे भी तुडवाने अथवा सही करवाना आवश्यक है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.