नाबालिग के अपहरण/बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस थाना नोखा


नाबालिग के अपहरण/बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण/बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


> पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही।

> नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

> गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

घटना का विवरण:- परिवादी ने रिपोर्ट दी कि रामस्वरुप भार्गव पुत्र मदनलाल भार्गव जाति भार्गव निवासी सामुदायिक भवन के पास नोखा मेरी पोती को बहला फुसला कर ले गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व श्री कावेन्द्रसिहं सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कैलाश सिंह सांन्दू आरपीएस जिला बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में श्री अमित कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा मय टीम द्वारा आरोपी रामस्वरुप भार्गव की गिरफ्तारी के लिए तलाश प्रारम्भ की गई। उक्त टीम ने तकनीकी आधार व मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी का पिछा करते हुए 2000 किमी दूर स्थित गंगटोक (सिक्कीम) से आरोपी रामस्वरुप भार्गव को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रामस्वरुप ने नोखा से निकलने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी व गंगटोक मे फरारी काटी। आरोपी रामस्वरुप भार्गव को पोक्सो एक्ट की धाराओ मे गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपीः-

रामस्वरुप भार्गव पुत्र मदनलाल भार्गव जाति भार्गव उम्र 21 साल निवासी सामुदायिक भवन के पास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।

पुलिस टीमः- श्री अमित कुमार उप निरीक्षक मय सर्व श्री राजुराम सउनि, गणेश गुर्जर कानि, तेजाराम कानि, जेठुसिहं कानि, भागीरथ कानि पुलिस थाना नोखा, सुश्री रेखा मकानि, सुश्री प्रियंका मकानि पुलिस लाईन बीकानेर, श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.