![]() |
| आज यह नाम यथार्थ सार्थक लग रहा है, हमें नवाचार देने में, नये लेखन रचने में, |
इस राष्ट्रीय कवि चौपाल के संस्थापक सदस्यों ने उपरोक्त नाम *स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम...* नाम रखने से पहले कितना गहन मंथन मनन किया...आज यह नाम यथार्थ सार्थक लग रहा है, हमें नवाचार देने में, नये लेखन रचने में,न केवल सर्वत्र रास्ते खुले हैं, अपितु यह संस्था हमराही बन हमसफ़र बनने को तत्पर है, बस आपकी उपस्थिति मय हमारे संगठन में हम सभी के कीर्तिमान समाएं है.. आदि आदि
राष्ट्रीय कवि चौपाल, स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम की गरीमा संवर्धन संदर्भ कल का विशेष कार्यक्रम रखा है
कल की 521 वीं कड़ी (22 जून प्रातः 8.30 बजे) को *अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व कवि बंकिमचंद्र चटर्जी* को समर्पित रहेगी। कार्यक्रम में *डॉ वत्सला जी गुप्ता, योगाचार्य एवं प्राकृतिक चिकित्सक, श्री श्रीरतन जी तंबोली योगाचार्य, श्री चन्दन मल जी सोनी योग प्रशिक्षक* के सान्निध्य में हमारी साहित्य सभा उपरोक्त दोनों विषय पर केन्द्रित रहेगी
*योग एवं साहित्य सृजन से दोनों मुद्दों के प्रति तत्पर जागरूक रहना... स्व जीवन की सुन्दरता व सजगता है,* अतः आप विषयांतर्गत रचनाओं का लोकार्पण हेतु सभी अपने साहित्य मित्र परिवार के साथ सादर आमंत्रित हैं,
दिनांक :- 22 जून 2025
समय :- प्रात: 8.30 बजे
*(विशेष :- विलम्ब से पधारें कविवर को समय सुलभता पर ही अवसर मिलेगा सभी कविवर को 4-5 मिनट के समय व मंचस्थ साहित्य वृन्द 8-10 मिनट में अपने सार बौध्दिक-विचार रचना रखेंगे)*
स्थान राष्ट्रीय कवि चौपाल
धनी नाथ मंदिर, व पुरानी जैल रोड़, के पीछे,
भ्रमण पथ,राजीव गांधी मार्ग बीकानेर
संबंधित सम्पर्क :- 96729 90496 (साधक)
💐🌲🌿🍁🌳Clean City Green City 💐🌲🌿🍁🌳

