![]() |
| डेयरी विज्ञान एवं प्रौधोगिकी महाविद्यालय, बीकानेर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 |
बीकानेर 20 जुन। डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर में दिनांक 20 जुन 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के उपलक्ष में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. राहुल सिंह पाल ने योगाचार्यो का स्वागत करते हुये बताया कि आज के कार्यक्रम की थीम ’’ एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ रखी है। जिसका मतलब है कि जिस तरह पृथ्वी एक है, ठीक उसी तरह हमारा स्वास्थ्य भी एक ही है, जिसे हमें दुरूस्त रखने की जरूरत है। योग करने का उद्देष्य शारीरिक और मानसिक कल्याण के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास के माध्यम से हमे एकता की शक्ति और मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य को बनाकर रखना है इस अवसर पर उपस्थित सभी शैक्षणिक, अषैक्षणिक व छात्र-छात्राओं से अपील की कि प्रतिदिन कम से कम 5 से 10 मिनट योग अवष्य करे इससे आपके जीवन में शांति व खुषाली आयेगी क्योकी योग से न सिर्फ तन व मन स्वस्थ होता है बल्कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है, इसको दैनिक जीवन में अवष्य धारण करें। इस अवसर मुख्य योगाचार्य सुश्री उषा शर्मा एवं चित्रांषु मोदी ने विभिन्न योगो का अभ्यास करवाते हुये योग का महत्व भी बताया। इस अवसर पर श्री प्रेमपाल सिंह व सुश्री सुभांगी सुथार योगाचार्य भी मौजुद रहें। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳

