धूमधाम से मनाया विधायक ताराचंद सारस्वत के बेटे शिव सारस्वत का जन्मदिन
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ से बीजेपी विधायक ताराचंद सारस्वत के बेटे शिव सारस्वत के 47 वें जन्मदिन पर मंगलवार को विविध आयोजनों के साथ उनके समर्थकों द्वारा मनाया गया।
![]() |
धूमधाम से मनाया विधायक ताराचंद सारस्वत के बेटे शिव सारस्वत का जन्मदिन |
श्रीगंगानगर रोड़ स्थित बीकानेर अनाज मंडी के सामने स्थित सारस्वत एग्रोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय पर सुबह से समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा जिसमें भंवर लाल सारस्वत, अशोक ओझा, लियाकत अली भुट्टा, राहुल पारीक, विश्वजीत, विष्णु ओझा, अशोक उपाध्याय,श्रवण कुमार, रामचंद्र, विकास ओझा, विनोद चौहान, राजेश ओझा सहित शहर ओर श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में गांव के लोगों के साथ साथ बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शिव सारस्वत को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया फैस बुक, वाट्सएप ग्रुपों में सारस्वत को लगातार बधाईयां मिलती रही।