नेमचन्द गहलोत के निधन से समाजसेवा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति

 

नेमचन्द गहलोत के निधन से समाजसेवा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति
नेमचन्द गहलोत के निधन से समाजसेवा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति 


बीकानेर । बीकानेर के जाने-माने समाजसेवी और राष्ट्रीय कवि चौपाल के संस्थापक-वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी एवं उद्योगपति नेमचन्द गहलोत का निधन होने पर  जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारिता जगत व अन्य क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। वरिष्ठ समाजसेवी नेमचन्द गहलोत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया एवं उनकी अन्तिम यात्रा गंगाशहर रोड़ स्थित उनके निवास करणी-कृपा से रवाना होकर उनकी पैतृक कल्याण भूमि सुजानदेसर पहुंची। इस अवसर पर  जनप्रतिनिधियों शहर के जाने-माने सभी समाजसेवियों ने उनके निधन पर दुःख जताया विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर सोलंकी, समाजसेवी सुशील यादव, समाजसेवी रामदेव अग्रवाल, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व न्यासी बाबू जयशंकर जोशी, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, देहात कांग्रेस पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक,पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा, समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, समाज सेवी कन्हैयालाल भाटी, आरटीआई कार्यकर्ता एनडी कादरी,राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, इं.कमलकांत सोनी, व्यवसायी और समाज सेवी रामरतन धारणिया, समाज सेवी एनडी रंगा, पत्रकार सैय्यद अख्तर, कलाकार रामकिशोर यादव, कवि शिव दाधीच, कलाकार दिनेश दिवाकर, कलाकार मेघराज नागल, पत्रकार के . कुमार . आहूजा, पत्रकार दिलीप गुप्ता, पत्रकार  विमल देवड़ा, एंकर खनक देवड़ा, दवा व्यवसाई किसन जोशी, बीजेपी नेता त्रिलोक सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मूंदड़ा, कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, व्यवसायी एवं पूर्व न्यासी बाबू जयशंकर जोशी, पूर्व पुलिस अधिकारी रामनिवास मीणा, कलाकार अनवर अजमेरी, कलाकार सुरेश मदान , कलाकार एम रफीक कादरी,पत्रकार भवानी आचार्य, इं . राजेश सांखला , पत्रकार मोहन कडेला, समाज सेवी विजय शंकर गहलोत, समाज सेवी बजरंग सोनी, समाज सेवी सलीम भाटी, समाज सेवी चांद अली रंगरेज, समाज सेवी सिकंदर राठौड़, नर्सिंग कंपाउंडर भरत सिंह तंवर, राजीव मित्तल, प्रेम स्वामी,ओपी स्वामी, विमल किराडू, श्याम सुंदर सांखला, पत्रकार प्रेमपाल , शाकिर हुसैन चौपदार, रामकिशन महाराज, कर्मचारी नेता आनंद पारीक सहित शहर के गणमान्य लोगों  ने गहलोत की समाज के क्षेत्र में अपूर्णिय क्षति बताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.