जीतो महिला विंग ने पीबीएम में तीन एसी किए भेंट

 जीतो महिला विंग ने पीबीएम में तीन एसी किए भेंट


बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्र्रेड ऑर्गनाइजेश (जीतो) महिला विंग ने भीषण गर्मी को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में तीन एयरकंडीशन भेंट किए हैं। चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के 16 नम्बर ओपीडी में एक एसी तथा सर्जरी विभाग ऑपरेशन थियेटर के लिए दो एसी भेंट किए गए हैं। ममता रांका ने बताया कि दोनों ही स्थानों पर गर्मी के कारण मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती थी और जैसे ही यह जानकारी जीतो तक पहुंची तो दोनों स्थानों पर तीन एसी उपलब्ध करवाए गए हैं। सैक्रेटरी रजनी नाहटा ने बताया कि डॉ. भूपेन्द्र शर्मा व डॉ. अशोक लूनिया ने जीतो महिला विंग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंजू नौलखा, रेणु गुजरानी, सुनीता बाफना, सिमरन सुराना, रंजना सुराना, तारा डागा, चाँदनी सुराना, मंजू बोथरा, अलका नाहटा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.