वाजिब दरों में हो जल टैंकर से सप्लाई, भाजपा नेता महावीर रांका ने कलक्टर को दिया ज्ञापन

 वाजिब दरों में हो जल टैंकर से सप्लाई, भाजपा नेता महावीर रांका ने कलक्टर को दिया ज्ञापन


बीकानेर। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने जिला कलक्टर को जलापूर्ति के लिए चल रहे टैंकरों की दरें सुनिश्चित करने की मांग का एक ज्ञापन दिया है। भाजपा नेता महावीर रांका ने ज्ञापन में बताया है कि भीषण गर्मी के चलते घरों में नियमित जलापूर्ति बाधित हो गई है और पानी की खपत अधिक होने से कई क्षेत्रों में जल संकट हो गया है। आमजन को टैंकरों से पानी लेना पड़ रहा है, लेकिन टैंकर से जल सप्लाई करने वाले इस विपरीत परिस्थिति में गैर वाजिब दरें वसूल रहे हैं।  रांका ने मांग की है कि टैंकर से जल सप्लाई की कीमतों को किलोमीटर दूरी के हिसाब से निर्धारित की जाए ताकि जनता को राहत मिले। ज्ञापन देने वालों में रमेश भाटी, शंभू गहलोत, नवरत्न सिंह सिसोदिया आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.