आजादी के 75 वर्ष बाद कालबेलिया समाज को जगी उजाले की आस

*आजादी के 75 वर्ष बाद कालबेलिया समाज को जगी उजाले की आस*

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम समन्दसर मे लंबे समय से निवास करने वाले कालबेलिया समाज के लोग आज भी बिजली से वंचित है, इस भीषण गर्मी में गर्भवती महिला हो बिमार बुजुर्ग हो या छौटै बच्चे हो सभी को बिना बिजली के बड़ी परेशानी जुझना पड़ रहा है दुखदाई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं l

आजादी के 75 वर्ष बाद कालबेलिया समाज को जगी उजाले की आस
आजादी के 75 वर्ष बाद कालबेलिया समाज को जगी उजाले की आस

रात के अंधेरे में और दिन की गर्मी में स्कूल जाने वाले गिने चुने बच्चे व परेशान बुजुर्ग अब बिजली की मांग करने लगे हैं गहृणी महिलाओं ने समाज के युवाओं से लगातार मांग कर रहे हैं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बावजूद समाज के लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे इसी सिलसिले में उन्होंने डूंगर कॉलेज बीकानेर पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने इस विगत दिनों कालबेलिया बस्ती में जाना हुआ तो उनसे समाज के प्रतिनिधियों ने साझा उन्होंने बताया की हमने विभिन्न दलों के नेताओं से अवगत करवाने के बावजूद आश्वासन के अलावा किसी ने परवाह नहीं की सोमवार को समाज के प्रतिनिधियों के साथ गोदारा ने सम्बंधित विभाग अधिकारियों से सम्पर्क करके तत्काल समाधान के आग्रह किया तो सम्बंधित अधिकारियों ने तत्काल समस्या समाधान के आदेश पारित किये प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पंच प्रहलाद नाथ, नानु नाथ, लुणनाथ , जितेन्द्र कुमार नाथ ने गोदारा का आभार जताया जब गांव में बुजुर्ग व महिलाओं को बिजली आने की सुचना मिली तो उन्होंने भी प्रसन्नता जताते हुए गोदारा का दुरभाष से आभार जताया और गोदारा के सफल प्रयास की सहाराना की और साधुवाद जताया l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.