अक्स" के संपादक पद पर आनंद आचार्य की हुई नियुक्ति

 "अक्स" के संपादक पद पर आनंद आचार्य की हुई नियुक्ति // 

रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3053 की मासिक पत्रिका है 'अक्स' जीएमएल  

अक्स" के संपादक पद पर आनंद आचार्य की हुई नियुक्ति
अक्स" के संपादक पद पर आनंद आचार्य की हुई नियुक्ति


बीकानेर, 7 मई।  रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3053 की मासिक पत्रिका अक्स के संपादक पद पर आनंद आचार्य को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रांतपाल डॉ निशा शेखावत द्वारा अपने कार्यकारी वर्ष 2024-26 के लिए की है। यह मासिक पत्रिका पूरे प्रांत मे रोटरी क्लबों द्वारा हो रहे क्रिया कलापों, रोटरी सेवा, रोटेरियन परिवार और समाज के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जो हर माह प्रकाशित होती है। यह पत्रिका अंग्रेजी व हिन्दी भाषा मे होगी। 

आनंद आचार्य ने इस अवसर पर डीजी  डॉ. निशा शेखावत द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को ग्वालियर के सह-सम्पादक रोटेरियन मुकेश थिरानी, अजमेर के रोटे  शलभ अग्रवाल एवं अलवर की रोटेरियन श्रीमती ममता खन्ना व रोटे अवी जैन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे। 

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 में राजस्थान और मध्यप्रदेश के 16 शहरों—जैसे बीकानेर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, ग्वालियर, गुना, अंता, भिवाड़ी आदि में लगभग 75 रोटरी क्लब सक्रिय हैं, जिनमें 2200 से अधिक रोटेरियन सदस्य हैं। यह पत्रिका न केवल इन क्लबों की गतिविधियों और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की यात्राओं व पहलों को समाहित करती है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए उपयोगी जानकारी भी प्रस्तुत करती है—जैसे स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा, युवा प्रेरणा, महिला सशक्तिकरण, रक्तदान, शिक्षा, उद्यमिता और सामुदायिक विकास से जुड़ी पहलें।

अक्स" के संपादक पद पर आनंद आचार्य की हुई नियुक्ति
रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3053 की मासिक पत्रिका है 'अक्स' जीएमएल  


इस पत्रिका का उद्देश्य केवल रोटरी कार्यों को दर्शाना नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रेरित करना और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में जोड़ना है। यह 16 शहरों के नागरिकों के लिए एक मूल्यवान दस्तावेज़ के रूप में उभर रही है, जिसमें सेवा, सहयोग और सामाजिक जागरूकता की सशक्त अभिव्यक्ति होती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.