सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक

 *आगामी दो महीनों में जिले की बची हुई 82 ग्राम पंचायतों में हो ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन- श्री सोहनलाल, सीईओ जिला परिषद*

*सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक*

*पेट्रोल पंप का करेगी संचालन करने वाली 22 केवाईडी होगी जिले की पहली ग्राम सेवा सहकारी समिति*

सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक


बीकानेर, 06 मई।  जिला सहकारी विकास समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीईओ ने केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक और सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सेेवा सहकारी समितियों का गठन होना है लिहाजा जिले में जिन 82 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन नहीं हुआ है। उनमें आगामी दो महीनों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर संबंधित विकास अधिकारियों के साथ समन्वय कर करवाएगें। 


*कॉमन सर्विस सेंटर के साथ ई-मित्र की सुविधा भी मिले*

बैठक में सीईओ जिला परिषद ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर कॉमन सर्विस सेंटर बने हुए हैं वहां सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक के साथ समन्वय कर ई-मित्र भी खोलें ताकि लोगों को जीएसएस पर ई-मित्र सेवा का लाभ भी मिल सके। 


*22 केवाईजी ग्राम सहकारी समिति करेगी पेट्रोल पंप का संचालन*

बैठक में केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद फारूक ने बताया कि जिले की 22 केवाईडी ग्राम सहकारी समिति पूरे जिले की ऐसी पहली ग्राम सेवा सहकारी समिति होगी जो पेट्रोल पंप का संचालन करेंगी। पेट्रोल पंप खोलने को लेकर लैंड कन्वर्जन का कार्य चल रहा है। जल्द ही समिति की ओर से वहां पेट्रोल पंप का संचालन किया जाएगा।  


बैठक में सीईओ जिला परिषद ने राजीविका सीएलएफ के खाते सीसीबी में खोलने के निर्देश भी दिए । बैठक में 47 भूमि विहीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भूमि आवंटित करवाने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सशक्तिकरण हेतु कंप्यूटरीकरण, नए किसान उत्पादक संगठन ( एफपीओ) के गठन, 05 जीएसएस पर जेनेरिक दवाइयों के लिए जन औषधि केंद्र खोलने, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में उन्नयन,नाबार्ड के सहयोग से 260 बैंक मित्र सहकारी समितियों से माइक्रो एटीएम के प्रस्ताव लेने, सीसीबी बैंक की शाखाएं नापासर और महाजन में खोलने,ग्राम सेवा सहकारी समितियों को राशन की दुकानों के आवंटन करने को लेकर चर्चा हुई। सीईओ ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  


बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री मो.फारूक, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री कैलाश चंद सैनी, नाबार्ड डीडीएम श्री रमेश तांबिया, डेयरी एमडी श्री बाबूलाल बिश्नोई, कॉपरेटिव इंस्पेक्टर श्री यशवंत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.