"लाइफ फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद बच्चों के लिए खुशियों की सौगात"
बीकानेर, 28 अप्रैल।
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, लाइफ फाउंडेशन बीकानेर ने समाज सेवा की एक सुंदर मिसाल पेश की। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजुषा भास्कर के नेतृत्व में शिवबाड़ी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लगभग 60 जरूरतमंद बच्चों को पतंगें, चरखी, कपड़े, फ्रूटी, बिस्किट्स और जीरा ड्रिंक वितरित किए गए।
![]() |
लाइफ फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद बच्चों के लिए खुशियों की सौगात" |
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना था, साथ ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा और चीनी मांझे के खतरों के प्रति समाज को जागरूक करना भी था। सभी बच्चों को न केवल सामग्री दी गई, बल्कि एक संदेश भी दिया गया कि वे अपने सपनों को उड़ान दें और बाल विवाह जैसी बुराइयों से दूर रहें।
संस्था के सचिव श्री रजनीश शर्मा ने बताया कि समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे छोटे-छोटे प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम प्रभारी श्री अजय शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण और सेवा भावना की सराहना की।
इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सदस्य:
अनु गोगिया, मनीषा शर्मा, चांदनी मेहता, आशा पारीक, रजनी गारू, सोनिया सहारण, पूजा सोनी, कैलाश गिलहोत्रा, दीपा गुगनानी, अजय शर्मा और रजनीश शर्मा।
लाइफ फाउंडेशन हमेशा समाज के वंचित वर्ग के उत्थान और जागरूकता के लिए कार्य करता रहेगा।
आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और खुशहाल हो!