सैय्यद हुसैन शाह को कीर्ति चक्र और नजाकत अली को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मांग


सैय्यद हुसैन शाह को कीर्ति चक्र और नजाकत अली को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मांग और आतंकी हमले में जान गवां देने वाले सभी भारतीय पर्यटकजन के परिवार को आर्थिक संबल व सरकारी सेवा प्रदान की जाए तथा पाकिस्तान पर सभी प्रकार की रोक लगाने की मांग।

सैय्यद हुसैन शाह को कीर्ति चक्र और नजाकत अली को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मांग
सैय्यद हुसैन शाह को कीर्ति चक्र और नजाकत अली को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मांग 


बीकानेर , कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में जान गवां देने वाले भारतीय पर्यटक जन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए निःशब्द श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन गंगा जमुनी संस्कृति और एकता बन्धुत्व की धरा शहर बीकानेर के हृदय स्थल पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक कीर्ति स्तम्भ पर रखा गया इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह शेखावत डॉ . मिर्जा हैदर बेग पर्वतारोही श्रीमती सुषमा बिस्सा पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद अयूब खान कायमखानी अब्दुल मजीद खोखर अनवर अजमेरी नेशनल राइफल शूटर सालिब मिर्जा व उनके साथी गण के साथ-साथ श्रीमती रीटा आहुजा व नारी शक्ति विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण सेना के रिटायर्ड अधिकारी व वीर जवान स्काउट के जवानों के साथ-साथ राजनीतिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए भारत माता की जय के जयकारों के साथ आतंकवादियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए पैदल कैंडल मार्च में भाग लिया इस अवसर पर समाधान संस्थान और गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा  के अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह शेखावत और अध्यक्ष डॉ. मिर्जा हैदर बेग ने जिला कलक्टर महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसमें



सैय्यद हुसैन शाह को कीर्ति चक्र और नजाकत अली को वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मांग और आतंकी हमले में जान गवां देने वाले सभी भारतीय पर्यटकजन के परिवार को आर्थिक संबल व सरकारी सेवा प्रदान की जाए तथा पाकिस्तान पर सभी प्रकार की रोक लगाने की मांग के साथ अनेक मांग की गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.