दिनांक : 28 अप्रेल 2025
माहेश्वरी समाज ने दिखाई आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह - वेल्थ क्रिएशन एवं ऑनलाइन बिजनेस सेमिनार सम्पन्न
बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल के संयुक्त तत्वावधान में, माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से “वेल्थ क्रिएशन एवं ऑनलाइन बिजनेस“ विषय पर एक प्रभावी सेमिनार का आयोजन टी.एम. ऑडिटोरियम, गंगाशहर, बीकानेर में किया गया।
![]() |
माहेश्वरी समाज ने दिखाई आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह - वेल्थ क्रिएशन एवं ऑनलाइन बिजनेस सेमिनार सम्पन्न |
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10ः00 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात महेश वंदना प्रस्तुत की गई एवं कश्मीर में निर्दोष हिन्दुओं के नरसंहार में बलिदान हुए वीर आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
जिला अध्यक्ष श्री ललित झंवर द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री गोपीकिशन पेड़ीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय एम्बेसडर, मिसेज इंडिया पर्यावरण इकाई की सहायक निदेशक श्रीमती सिद्धि जौहरी का परिचय एवं प्रेरक उद्बोधन हुआ। उन्होंने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और डिजिटल युग में उनकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उनका सम्मान श्रीमती सीमा गट्टाणी एवं श्रीमती पदमा बजाज द्वारा किया गया।
इसके बाद श्री महेश जाखेटिया, सदस्य, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी व्यापारिक प्रकोष्ठ एवं ई-बिजनेस समिति का परिचय श्री ओमप्रकाश करनाणी ने करवाया। श्री जाखेटिया ने ऑनलाइन व्यापार, स्टार्टअप्स एवं डिजिटल मार्केटिंग की नवीनतम संभावनाओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उनके व्याख्यान के बाद उपस्थितजनों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। उनका सम्मान श्री कमल राठी एवं श्री राहुल पचिसिया द्वारा किया गया।
प्रोफेशनल सेल अध्यक्ष श्री पंकज चांडक ने श्री चंदन तापड़िया का परिचय दिया। श्री चंदन तापड़िया, जो मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में डेरिवेटिव्स एवं तकनीकी अनुसंधान के प्रमुख हैं, ने शेयर बाजार में कैसे निवेश करे जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी। श्री तापड़िया प्रतिदिन बिजनेस चैनलों पर भी विशेषज्ञ के रूप में लगातार दिखाई देते हैं। उनके सेशन ने निवेशकों और व्यापारियों के लिए निवेश की नवीनतम रणनीतियों और शेयर बाजार के व्यवहार को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रशनोत्तरी सत्र के बाद श्री चंदन तापड़िया का सम्मान श्री गोपीकिशन पेडीवाल, श्री श्रीराम सिंगी एवं श्री ओमप्रकाश करनाणी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर श्री बाबूलाल मोहता ने आज के आयोजन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा सचिव श्री राहुल पचिसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रभावशाली शैली में श्री रघुवीर झंवर ने किया।
इस भव्य सेमिनार में समाज के अनेक गणमान्यजन श्री तोलाराम पेड़ीवाल, श्री किशन मूंधड़ा, श्री झूमर सोनी, श्री नारायण डागा, श्री शशिमोहन मूंधड़ा, डॉ. सुधा सोनी, श्री मनोज बजाज, श्री भंवरलाल बाहेती, श्री राजेश झंवर, श्री प्रभुदयाल मूंधड़ा, श्रीमती चांदनी करनाणी, श्री दाऊलाल बिन्नाणी, श्री कालजी राठी, श्री प्रदीप मोहता एवं श्री कमल राठी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
सेमिनार ने उपस्थितजनों में वित्तीय साक्षरता, ऑनलाइन व्यापार की आधुनिक विधियाँ एवं डिजिटल युग में आत्मनिर्भरता के नये आयाम स्थापित करने की प्रेरणा प्रदान की l