एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार> पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही ।
> एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार।
> गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्रसिंह सागर आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाश सिंह सांदू आर.पी.एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमांशु शर्मा आर.पी.एस के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर द्वारा मुकदमा नम्बर 279/2024 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना नोखा का अनुसंधान श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण हाजा मे वांछित आरोपी चेतनराम पुत्र हेतराम जाति झंवर बिश्नोई उम्र 37 साल निवासी उदासर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को दिनांक 19.04.2025 को गिरफ्तार किया गया जिससे अग्रिम अनुसंधान जारी है। गठित टीमः -
1. श्री संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर बीकानेर
2. श्री सुमित कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
3. श्री तुलछीराम कानि 597 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर