अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार > पुलिस थाना महाजन की प्रभावी कार्यवाही

 पुलिस थाना महाजन

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार

> पुलिस थाना महाजन की प्रभावी कार्यवाही।


➤ OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही ।

> अवैध मादक पदार्थ 59.445 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर महिला व पुरूष आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार।

> अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त की बिक्री राशि तीन लाख रूपये बरामद ।

> परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफट कार जप्त ।

> गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन व श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरवजिन तथा श्री नरेन्द्र पूनिया आरपीएस वृताधिकारी लूनकरनसर के नेतृत्व में श्री कश्यपसिंह उ. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन मय टीम द्वारा रात्री में चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार नम्बर RJ13 CE4544 में भरा 59.445 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर कार में सवार रमेश उर्फ अमित बोहरा पुत्र रामचन्द्र बोहरा जाति ब्राम्हण उम्र 37 साल निवासी 10 बीएलएम-ए, बिलोचिया पुलिस थाना विजयनगर जिला श्रीगंगानगर हाल किरायेदार मकान प्रेम अरोड़ा दुर्गा माता मन्दिर के पास सेतीया कॉलोनी श्रीगंगानगर व राणी उर्फ अमृतपाल कौर पत्नी जगनन्दनसिंह जाति जटसिख उम्र 40 साल निवासी दलियांवाली, भागसर पुलिस थाना लालगढ जाटान जिला श्रीगंगानगर हाल खालसा स्कूल के पास तीन पुली रोड श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 57/19.04.2025 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना महाजन मे दर्ज कर अनुसंधान श्री गणेश कुमार पु.

नि. थानाधिकारी पुलिस थाना लूनकरनसर के सुपुर्द किया गया। मुख्य अरोपी रमेश द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान पुलिस को चकमा देने की नियत से साथ मे महिला को रखा जाता है ताकि गाडी में परिवार को देखकर पुलिस शक ना करें। अनुसंधान अधिकारी द्वारा मुल्जिमानों से अनुसंधान जारी है।

टीम पुलिस थाना महाजन

1. श्री कश्यपसिंह उ.नि. थानाधिकारी 2. श्रीराजेन्द्र कानि, 3. श्री भादर राम कानि, 4. श्री नेतराम कानि. 5. श्री अनिल कानि व 6. सुश्री अनुराधा मकानि

 नोट- उक्त कार्यवाही मे श्री भादर राम कानि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.