अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार > पुलिस थाना नाल की प्रभावी कार्यवाही

 अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार

> पुलिस थाना नाल की प्रभावी कार्यवाही।


➤ OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही ।

> अवैध मादक पदार्थ 03 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

> परिवहन में प्रयुक्त वाहन बस जप्त ।

> गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

प्रकरण का विवरणः- श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज,

बीकानेर द्वारा अवैध हथियारों व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान OPERATION FLUSH OUT के तहत श्री कावेन्द्र सिहं सागर आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में, श्री सौरभ तिवाडी आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर व श्री पार्थ शर्मा आर.पी.एस. वृताधिकारी पुलिस वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में श्री विकास बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल जिला बीकानेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने गश्त विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर ग्राम जयमलसर रोड कावनी से आरोपी श्रवण सिंह पुत्र श्री सोहनसिंह उम्र 28 साल जाति राजपुत निवासी नौखा दैया पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर के कब्जा से 03 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त व प्रकरण में प्रयुक्त वाहन बस को जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान श्री लक्ष्मणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नापासरद्वारा जारी हैं।

पुलिस टीमः-

01. श्री विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी

02. श्री कालूराम पंवार सउनि

03. श्री पवन कानि 988

04. श्री गणेशराम कानि 909

05. श्री रामपाल कानि 643

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.