मिस्टर राठी को मिला शिक्षक रत्न अवॉर्ड

मिस्टर राठी को मिला शिक्षक रत्न अवॉर्ड


शिक्षा के क्षेत्र में हनुमानगढ़ की अग्रणीय संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय(S KDU) एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में गुरु वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में हुआl माहेश्वरी समाज के मीडिया संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बीकानेर माहेश्वरी समाज की संस्था श्री प्रीति क्लब के पूर्व अध्यक्ष नारायण दास दमानी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में जहां एक और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य सहित लगभग 300 से अधिक निजी एवं सरकारी शिक्षक -शिक्षिकाओ का सम्मान किया गया उसमें माहेश्वरी समाज के  दोशिक्षक बंधु पवन कुमार राठी तथा मनोज राठी का भी सम्मान किया गया। 

नारायण दमानी ने माहेश्वरी समाज की पत्रिकाओं को बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, एसकेडी यूनिवर्सिटी प्राचार्य बाबूलाल जुनेजा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर डॉक्टर रामगोपाल शर्मा तथासी डी ई ओ महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी अतिथियों में संयुक्त रूप से दोनों माहेश्वरी समाज के शिक्षक सगे भाइयों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं श्रेष्ठ परिणाम निरंतर देते रहने के कारण शिक्षक रत्न देकर सम्मानित किया। 

माहेश्वरी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक रत्न से सम्मानित होने पर जहां एक और कई समाज बंधुओ ने जिम मुख्य रूप से नारायण दमानी, घनश्याम कल्याणी, श्याम सुंदर चांडक, चंद्रप्रकाश करनानी, सत्यनारायण राठी,याज्ञवल्क्य दमानी, अंजू लोहिया, रेखा लोहिया, मंजू दमानी, निशा झंवर, प्रिया चांडक, किरण झंवर वही बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास, इंजीनियर वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा आदि ने फोन पर मिस्टर राठी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रीति क्लब के संरक्षक घनश्याम कल्याणी के अनुसार दोनों भाइयों को इससे पूर्व भी शिक्षण क्षेत्र में कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है जिसमें बीकानेर नगर निगम भी शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.