सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामिणों को साईबर अपराध, मोबाईल जनित अपराध, नशे के खिलाफ जागरुकता, यातायात नियमों की पालना व सडक दर्घटना में कमी लाने हेतु मिंटिग ली गयी
![]() |
घटना का विवरण- महानिरिक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस, श्री कावेन्द्र सिहं सागर पुलिस अधीक्षक बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कैलाश सिहं सान्दु व वृताधिकारी महोदय श्री अमरजीत चावला वृत खाजुवाला के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को साइबर अपराध एवं मोबाइल जनित अपराधों के सबंध में तथा नशे के खिलाफ जागरूकता संबंधी एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना करने एवं इससे होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए आज मन थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मय जाप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत 14 बीडी व 20 बीडी के मुख्यालयो पर बीएसएफ के अधिकारी श्री नरेश कुमार असिस्टेंट कमाण्डेन्ट बीओपी हिमगिरी व सरंपच श्री राजाराम व चेतराम भांभू, ग्रामसेवक, शिक्षक, प्रसाशनीक कर्मचारीयो व अधिकारीयो की उपसिथति मे बोर्डर एरिया के आमजन को उक्त परिसिथतियो के मदेनजर सावधानी बरतने, किसी भी अनहोनी घटना की सुचना पुलिस व प्रसासन को देने किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने, किसी भी अनजान व्यकित को बोर्डर एरिया की सुचना नही देने, किसी भी अनजान व्यकित को फोन कोल या वास्टऐप कोल या अन्य किसी माध्यम से सुचना नही देने तथा हर तरफ से सतर्कता बरतने, साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखने, किसी धर्म जाति या मजहब के प्रति गलत टिपणी नही करने आर्मी बीएसएफ व अन्य अर्ध सैनिक बलो के मुवमेन्ट कि सुचना नही देने, उनकी फोटो वायरल नही करने बाबत बताया गया व पुलिस व प्रसाशन को सहायता की जरूरत पड़ने पर हरसम्भव सहायत उपलब्ध करवाने बाबत बताया गया। इसी के साथ ही ग्रामीण जनो को नशा नही करने, नशा के सोदागरो की सुचना पुलिस व प्रसासन को देने, यातायात नियमो की पालना करने व मोबाइल से सम्बंधीत होने वाले फ्राड से सावधानी बरतने के सम्बंध मे वार्तालाप किया गया।