लूट के अभियुक्तगण गिरफ्तार > पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही

 लूट के अभियुक्तगण गिरफ्तार

> पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही ।

> लुट के मुख्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी।

> लूट प्रकरण में अब तक 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

➤ दोनो अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा 20-20 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

लूट के अभियुक्तगण गिरफ्तार  > पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही ।

लूट के अभियुक्तगण गिरफ्तार

> पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्यवाही ।



विवरण:- दिनांक 02.04.2025 समय 09 PM पर प्रार्थी श्री सम्पत शर्मा पुत्र श्री मुरलीधर शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 27 साल पेशा प्राईवेट नोकरी निवासी रिडी तहसील श्रीडुगरगढ थाना श्रीडुगरगढ जिला बीकानेर ने हमराह श्री रामअवतार पुत्र श्री गोरधनराम जाति ब्राहम्ण उम्र 31 वर्ष निवासी गणेश चौक ईन्द्रा कॉलोनी पीएस बीछवाल जिला बीकानेर ने हाजिर थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 02.04.2025 स्कूटी नम्बर RJ07 GS 6052 लेकर समय 3.00 PM पर हम दोनो बैंक ऑफ बडोदा से सेठजी के दिये चैक से निकलवायें एक करोड तीन लाख पच्चास हजार रुपयें व बैग मे चालिस लाख रुपये जो कुल बैग में एक करोड तियालिस लाख पच्चास हजार रुपये बैग में डालकर रामअवतार जी के घर जा रहे थे हम भैरुजी मंदिर से इन्द्रा कॉलोनी वाले रास्ते पर निकल तो पीछे से एक स्विफट गाडी जिसके नम्बर RJ07 CC 777 आई जिसके अन्दर से एक व्यक्ति निचे उतरा और पिस्टल दिखाकर रूपयो का बैग व दस्तावेज लुट ले गये जिनसे से एक व्यक्ति चांदसिह था जिस पर चान्दसिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के द्वारा शुरू किया गया।


प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री सौरभ तिवाड़ी आर.पी.एस. तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर बीकानेर श्री विशाल जागिड़ आई.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक धानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर के द्वारा मुखवीर तत्रं एव तकनिकी सहायता से नामजद कर तलाश की गई व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर 20,000-20,000/- रूपये का ईनाम घोषित पुरस्कार राशि देने का आदेश जारी किए। उक्त अभियुक्तगण के इनपुट साईबर सैल टीम इंचार्ज दीपक यादव सउनि को मिलने पर इनपुट के आधार पर अभियुक्त चान्दरतन सिंह उर्फ चान्दसिंह पुत्र श्री महावीर सिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी घण्टेल पुलिस थाना सदर जिला चुरू हाल करणी नगर आर.ए.सी. क्वाटर, ब्लॉक K क्वाटर नंबर 122 बीकानेर पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर, अंशुल सिंह राठौड़ उर्फ मोन्टी पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ उर्फ लालसिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी घण्टेल पुलिस थाना सदर जिला चुरू को पालगढ महाराष्ट्रा से दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी श्री गोविन्द सिंह चारण पुनि थानाधिकारी बीछवाल जिला बीकानेर के समक्ष पेश किये। उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर बाद पुछताछ के दोनो अभियुक्त चान्दरतन सिंह उर्फ चान्दसिंह व अंशुल सिंह उर्फ मोन्टी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में माल मशरूका के बारे मे व अन्य संलिप्त अभियुक्तगण के बारे में अनुसंधान जारी हैं।

गठित टीम :-

01. श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर।

02. श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

03. श्री दिलीप सिंह सउनि साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

04. श्री देवेन्द्र कानि 1338 साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

05. श्री सूर्यप्रकाश कानि साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

06. श्री राम कानि साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

विशेष भूमिकाः- श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.