पुलिस थाना पांचू
> पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।
> ऑपरेशन फ्लैस आउट के तहत लगातार कार्यवाही।
> एक देशी कट्टा 12 बोर जब्त ।
> एक आरोपी को किया गिरफ्तार
> गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी।
![]() |
विवरण:- 30.04.2025 को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन फ्लैस आउट के अन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदु (आरपीएस) के निर्देशन व श्री हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा आरोपी गिरधारी लाल पुत्र लाला राम जाति कुम्हार उम्र 26 साल निवासी जोगलसर पुलिस थाना सांडवा जिला चुरु के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी हैं।
टीम पुलिस
श्री रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
श्री अमरचन्द सिंह सउनि पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
श्री गंगाराम हैड कानि 01 पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
श्री पपुलाल हैड कानि 189 पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
श्री लीलाराम कानि 1341 पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
श्री रामस्वरूप कानि 1180 पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर