02 तलवारों के साथ 02 अभियुक्तों की गिरफतारी> पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर की OPERATION FLUSH OUT के तहत बड़ी कार्यवाही।
> अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के विरूद्व 02 कार्यवाही
> 02 अभियुक्तों को किया धारदार तलवारों के साथ गिरफतार।
> अभियुक्तों के कब्जे से 02 तलवार जब्त की।
> अभियुक्तों से की जा रही गहनता से पूछताछ ।
![]() |
कार्यवाही का विवरण :- दिनांक 30.04.2025 को श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस
बीकानेर रेंज बीकानेर व श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान OPERATION FLUSH OUT के तहत अवैध मादक पदार्थ, खरिद फरोक्त, तस्करी व अवैध हथियारों के घर पकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर श्री सौरभतिवाड़ी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री श्रवणदास संत आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री धीरेन्द्रसिंह शेखावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा अवैध हथियार रखने व विक्रय के सम्बन्ध में गोपनीय सूचनाए प्राप्त कर अलग अलग टीमों के द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 धारदार तलवार के साथ सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए शख्स आशिफ पुत्र श्री युसुफ अली जाति मुसलमान (कायमखानी) उम्र 21 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर के कब्जे से जब्त कर गिरफतार किया गया एवं दुसरी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 धारदार तलवार के साथ सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए शख्स मोहम्मद वसीम पुत्र श्री चांद मोहम्मद जाति मुसलमान (लौहार) उम्र 24 वर्ष निवासी तेली लौहारों का मौहल्ला सीटी कोतवाली के पिछे पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर के कब्जे से जब्त कर गिरफतार किया गया। दोनों के विरूद्ध अलग अलग प्रकरण दर्ज हुए अवैध तलवार किससे और कंहा से खरिद किये और कौन कौन लोग जुड़े हुए है के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है। दोनो आरोपीयों को पेश न्यायालय कर पीसी प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-
01. आशिफ पुत्र श्री युसुफ अली जाति मुसलमान (कायमखानी) उम्र 21 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
02. मोहम्मद वसीम पुत्र श्री चांद मोहम्मद जाति मुसलमान (लौहार) उम्र 24 वर्ष निवासी तेली लौहारों का मौहल्ला सीटी कोतवाली के पिछे पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. श्री धीरेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
2. श्री हीरासिंह हैडकानि 133 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
3. श्री मुन्नाराम एचसी 157 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर।
4. श्री रामकुमार एचसी 3010 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
5. श्री गंगाबिशन एचसी 07 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
6. श्री राकेश कानि 1726 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
7. श्री मितेन्द्र कानि 2317 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
8. श्री भुरसिंह कानि 2032 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
9. श्री पंकज कानि 1035 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।
10. श्री छगनलाल कानि 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर।