अन्तर्राष्ट्रीय 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे बीकानेर में रैली का किया आयोजन
![]() |
अन्तर्राष्ट्रीय 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे बीकानेर में रैली का किया आयोजन |
बीकानेर। गुरुवार की शाम को 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर केन्द्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा रेलवे स्टेशन गोल बाग से रैली का आयोजन किया जिसमे सेंकडो की संख्या में कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ शामिल रहे। बैंक कर्मियों के वरिष्ठ नेता आर पी बी ई यू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काम वाई.के शर्मा योगी ने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व और तथ्यो से रूबरू करवाया और बताया कि 19 वी सदी के आरंभ से ही काम के घण्टे निर्धरित किये जाने को लेकर विभिन्न देशों मे आवाज उठने लगी थी। 1886 मे इसी प्रकार की एक रैली पर गोलीबारी होने और मजदूरों की हत्या होने के बाद आंदोलन उग्र हो गया। जिसकी परिणीति मजदूरों के काम के घण्टे निर्धरित होने और अन्य कई मानवाधिकार हासिल होने के रूप मे हुई। आज सरकारें तमाम सार्वजनिक उपक्रम रेल, बीमा, कोयला, एयरपोर्ट, दूर संचार, बिजली, बैंक, आयुध कारखाने को गिने चुने औद्योगिक घरानो को औने-पौने दामो मे बेच कर पुनः श्रमिकों के शोषण के मार्ग पर चलने की तैयारी कर रही है।
"योगी ने कहा कि ऐसे मे मजदूर दिवस मनाने की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब इतने लम्बे संघर्ष और इतनी कुर्बानियों से हासिल किये गए अधिकारों की रक्षा कर सकें। रैली मे बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल इंटक से हेमंत किराडू सहित आदि ने भाग लिया ।"